नई दिल्ली:स्पीड से आ रही गाड़ी के पहिए के नीचे अगर पत्थर का एक टुकड़ा भी आ जाता है, तो गाड़ी पूरी तरह से अनियंत्रित होकर बड़े सड़क हादसे का शिकार बन जाती है, लेकिन दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-9 की मुख्य सड़क के बीचो बीच पेड़ की टहनी वाहन चालकों के लिए तलवार की तरह हवा में लटक रही है. जो किसी भी वक्त टूट कर गिर सकती है. इससे किसी की जान भी जा सकती है.
चालकों को गवानी पड़ी जान
सड़क के बगल में बने फुटपाथ पर लगा पेड़ सड़क की तरफ झुका हुआ है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि उस झुकी हुई बड़ी टहनी से एक छोटी टहनी भी टूट चुकी है. जो हवा में ही लटककर सड़क को छू रही है. यह टहनी कभी भी टूट कर गिर सकती है, जिसके चलते वहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है.