नई दिल्ली:नजफगढ़ इलाके में घर के बाहर गोली मारकर हुई हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. द्वारका जिले के एएटीएस की पुलिस टीम ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके साथ उस हथियार सप्लायर को भी पकड़ा, जिससे इन्होंने हथियार लिया था. उनके पास से 2 हथियार और लूटे गए 10,000 नकदी भी बरामद कर ली है.
दोनों आरोपी सगे भाई हैं
डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं. इन्होंने बिजनेस की दुश्मनी का बदला लेने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है.
17 मार्च को प्लानिंग कर हत्या की थी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन्होंने प्लानिंग बनाकर 17 मार्च को गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया था. इन्होंने नया बाजार इलाके में रहने वाले रामविलास यादव को उस समय गोली मारी, जब वह काम खत्म करके घर लौटा था, लेकिन घर के अंदर दाखिल होने से पहले ही पीछे से गोली मार दी गई. तुरंत उसे दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रामविलास ने दम तोड़ दिया.
इस मामले को सुलझाने के लिए इंस्पेक्टर रामकिशन की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, विकास यादव, एएसआई करतार सिंह, रणधीर आदि की टीम बनाई गई थी. इस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर फिर इस मामले में आरोपी तक पहुंची, जिसमें पुलिस को एक बाइक नजर आई, जिस पर दो युवक आए थे. पुलिस ने करीब 15 से 20 किलोमीटर तक सड़क पर एक-एक फुटेज को चेक किया. जिस बाइक पर दोनों युवक आए थे, उसका नंबर प्लेट हटा हुआ था.
दो देशी तमंचे, कारतूस बरामद
मृतक के परिवार से पूछताछ में कोई दुश्मनी की बात भी सामने नहीं आ रही थी, लेकिन लगातार पूछताछ कर जांच करती हुई पुलिस टीम को इन बदमाशों के बारे में पता चल गया. यह दोनों को ट्रैप करने में पुलिस कामयाब हो गई. गिरफ्तार आरोपियों में किशनपाल और उसका भाई विजय पाल शामिल है. यह दोनों रोशन बिहार नजफगढ़ के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस टीम ने 2 देशी तमंचा भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:-पूर्व मेजर जनरल के घर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार