नई दिल्लीः अनलॉक 1 में धार्मिक स्थलों को खुले एक हफ्ता पूरा हो चुका है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने पहुंची. जहां यह देखा गया कि मंदिर में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है. यहां पहले लोग मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगे सैनिटाइजर से हाथ साफ करते हैं और उसके बाद उनका टेंपरेचर चेक किया जाता है. इसके बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश मिलता है.
इस दौरान श्रद्धालुओं का टेंपरेचर चेक करने वाला व्यक्ति भी पीपीई किट पहन कर रखता है. ताकि इस दौरान वह भी वायरस से सुरक्षित रह सके. मंदिर के द्वार पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और पूजा के दौरान मूर्ति को ना छूने के बारे में जागरूकता लाने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं.