दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़: बेल पर रिहा क्रिमिनल फिर अरेस्ट, कंट्रीमेड पिस्टल जब्त - क्रिमिनल गिरफ्तार

नजफगढ़ पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से कन्ट्रीमेड पिस्टल भी बरामद हुई है.

नजफगढ़ पुलिस etv bharat

By

Published : Jul 26, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 10:33 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली की नजफगढ़ पुलिस टीम ने जेल से बेल पर रिहा अपराधी और घोषित अपराधी आकाश को हथियार के साथ अरेस्ट किया है. जिस पर पहले से 7 मामले दर्ज़ है.

नजफगढ़ पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार

क्या था मामला
एडीशनल DCP द्वारका आर. पी. मीणा ने बताया कि उन्हें मिली एक गुप्त जानकारी के में इस बदमाश के आने की खबर मिली थी. जिसके चलते पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर चेकिंग शुरू कर दी.

चेकिंग देखकर वह बदमाश भागने की कोशिश करने लगा. जिसे वक़्त रहते पुलिस ने पकड़ लिया और पुलिस द्वारा ली गयी तलाशी में उसके पास से एक कन्ट्रीमेड पिस्टल बरामद हुई.

गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम आकाश उर्फ अकडी है. वह न्यू रोशनपुरा नजफगढ़ का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला की इसके ऊपर पहले से 7 अलग अलग मामले चल रहे हैं.

Last Updated : Jul 26, 2019, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details