दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुंडका: हादसों को दावत दे रही है सड़क किनारे खुली हुई नाली, राहगीर परेशान

दिल्ली के मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में खुली हुई नालियां लगातार हादसों को दावत दे रही हैं. लेकिन इस सब के बावजूद अभी तक संबंधित विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

people facing problem due open drain near Roadside in mundka Industrial Area
सड़क किनारे खुली हुई नाली दे रही है हादसों को निमंत्रण

By

Published : Jun 28, 2020, 4:49 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया से दादा डोभा मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क किनारे खुली हुई नालियां हादसों को निमंत्रण दे रही हैं. जिसकी वजह से वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क किनारे खुली हुई नाली दे रही है हादसों को निमंत्रण

सीवर तक जाता है कारखानों का गंदा पानी

बता दें कि सड़क किनारे नाली खुली हुई है, इंडस्ट्रियल एरिया के कारखानों से निकला हुआ पानी इस नाली से होते हुए ही सीवर तक पहुंचता है. लेकिन इसको ढकने की बजाए खुला छोड़ दिया गया है. जिसकी वजह से वाहन चालकों के लिए ये खतरा बना रहता है.

लगा है कूड़े का अंबार

सिर्फ इतना ही नहीं नाली के किनारे भारी मात्रा में कूड़े का अंबार भी लगा हुआ है. जो आसपास के वातावरण को लगातार दूषित कर रहा है. वहीं वाहन चालकों के साथ-साथ यहां से निकलने वाले राहगीरों के भी ध्यान भटकने पर नाली में गिरने का खतरा बना रहता है.

नहीं उठाया गया कोई कदम

इन खतरों के बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा नाली को ढकवाने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया और ना ही कहीं इस परेशानी का जिक्र किया गया है. जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में आम लोगों को भुगतना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details