नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सुहागन महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ वट सावित्री की पूजा की. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है. इस दौरान वट सावित्री की पूजा-अर्चना के साथ कथा का पाठ करती है. इसी क्रम में बापरौला इलाके में भी सुहागन महिलाओं ने व्रत रखा और पूजा अर्चना की. इस अवसर पर महिलाओं ने रीति-रिवाजों के अनुसार बरगद के पेड़ की परिक्रमा की.
सुहागन महिलाओं के लिए यह व्रत बेहद खास अवसर होता है. इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाकर और सिंदूर-श्रृंगार करके तैयार होती है. इसके बाद नियमानुसार बरगद के पेड़ की पूजा कर मौली बांधते हुए परिक्रमा करती है. साथ ही कथा का पाठ करके पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती है. हिन्दू धर्म मे वट सावित्री की पूजा को बहुत ही अहम माना जाता है