नई दिल्लीः आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर आईजीआई पुलिस द्वारा टैक्सी वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. दरअसल, 150 रुपये बचाने और दो-तीन किलोमीटर लंबा चक्कर काटने से बचने के लिए टैक्सी वाले रॉन्ग साइड से आ रहे हैं. जिसके चलते वहां मौजूद अन्य वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी कड़ी में नियमों को तोड़ने वाले टैक्सी वालों के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है.
आईजीआई एयरपोर्टः 150 रुपये की पर्ची से बचने के लिए रॉन्ग साइड से जाते हैं टैक्सी ड्राइवर - आईजीआई एयरपोर्ट टैक्सी मुकदमा
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को पिछले कुछ दिनों से एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवरों द्वारा रॉन्ग साइड में जाने की जानकारी मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 मामलों में टैक्सी ड्राइवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ड्राइवरों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से एयरपोर्ट पर कुछ टैक्सी ड्राइवरों द्वारा रॉन्ग साइड जाने की जानकारी मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज की है. एयरपोर्ट पुलिस ने 2 दिनों में से 7 मामलों में टैक्सी ड्राइवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
150 की पर्ची से बचने के लिए जाते हैं रॉन्ग साइड
पुलिस के अनुसार रॉन्ग साइड से जा रहे टैक्सी ड्राइवरों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि अंदर जाने पर 150 रुपये की पर्ची कटवाने पड़ती है. इसलिए वह लोग इस पर्ची से बचने के लिए पार्किंग के एग्जिट गेट पर खड़ी सवारी को लेने के लिए रॉन्ग साइड से जाते हैं.