नई दिल्ली:कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान ही शुरू किए गए चालान के अभियान को अभी भी चलाया जा रहा है.
कल दिन भर में हुए 48 चालान
दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कल दिन भर में 48 चालान दिल्ली पुलिस की टीम ने किए हैं. यह चालान मास्क न पहनने को लेकर के अलग-अलग इलाकों में किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-ढांसा बॉर्डर पर आयोजित किया गया किसान महिला कार्यक्रम
ये भी पढ़ें-आईजीआई एयरपोर्टः जाली दस्तावेजों पर यात्रा कर रहे चार यात्री पकड़े
मास्क न पहनने को लेकर अब तक 5 लाख चालान
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मास्क न पहनने को लेकर अब तक 5 लाख 18 हजार 719 लोगों के चालान किए जा चुके हैं. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. वहीं 38,460 चालान सोशल डिस्टेंसिंग की उल्लंघन को लेकर किए गए. इसी तरह अब तक कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे चालान की संख्या पहुंचकर 5,60,600 पहुंच गई है. पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि मास्क न पहनने को लेकर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने और सड़क पर थूकने को लेकर अभी आगे भी यह चालान किए जाते रहेंगे.