नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 17 स्थित सर्विस लेन की हालत इन दिनों खस्ता है. इलाके में सिर्फ खराब सड़क ही समस्या नहीं है बल्कि सड़क के दोनों तरफ लगे कूड़े के ढेर भी एक बड़ी समस्या है. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है.
द्वारका में कूड़े के ढेर इन दिनों लोगों के लिए बने परेशानी का सबब कूड़े की गंध झेलते हुए गुजरते हैं लोग
आपको बता दें कि इन कूड़े के ढेर से इतनी तेज बदबू आती है कि यहां से निकलने वालों की हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है. इसी गंध से बचने के लिए आने जाने वाले लोग तेज स्पीड में अपनी गाड़ी लेकर जाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस सर्विस लेन पर खराब सड़क और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण उन्हें कूड़े की गंध झेलते हुए वहां से धीरे धीरे गुजारना पड़ता है.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय लोगों की मानें तो इस सर्विस लेन की दशा काफी समय से ऐसी ही बनी हुई है. कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
बारिश के समय और भी बढ़ जाती है परेशानी
लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर बना यह सर्विस लेन देखभाल के अभाव में इसलिए जूझ रहा है. क्योंकि इस रास्ते से ज्यादातर रिक्शा, बाइक और स्कूटी चालक ही आना-जाना करते हैं. वहीं बारिश के समय पर इस रास्ते का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानी भी होती है. जिसकी वजह से बरसात के समय लोग इस रास्ते का प्रयोग करने से भी बचते हैं.