नई दिल्लीः देश भर में कोरोना वायरस से हर व्यक्ति जंग लड़ रहा है. लॉकडाउन का हर कोई पालन भी कर रहा है. वहीं किसी को कोई दिक्कत ना उसका भी सरकार और संस्था ख्याल रख रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के निहाल बिहार में स्थित ब्रह्म दरबार संस्था द्वारा लॉकडाउन में पहले जरूरतमंदों को भोजन बांटा गया.
दिल्ली में सड़क पर गाड़ियों को किया जा रहा सैनिटाइज - sanitized on the road
दिल्ली के निहाल बिहार में स्थित ब्रह्म दरबार संस्था द्वारा लॉकडाउन में पहले जरूरतमंदों को भोजन बांटा गया. अब दिल्ली की सड़कों पर हर गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस को हराया जा सके.
सैनिटाइजेशन
अब दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. ब्रह्म दरबार संस्था के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि उनकी संस्था कई सालों से दिल्ली में मानव सेवा कार्य कर रही है. आज देश कोरोना वायरस बीमारी के संकट से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि पहले लॉकडाउन में भोजन बांट रहे थे और अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर गाड़ियों को सैनिटाइज कर रहे हैं.