नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में भगवान शिव की पूजा के लिए सावन माह और उसमें भी सोमवार का दिन बेहद खास है. आज सावन महीने का पहला सोमवार है. दिल्ली समेत देश भर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. मान्यता है कि आज के दिन भोलेनाथ की पूजा और दर्शन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. सोमवार को शिवालयों में भगवान शंकर की पूजा और जलाभिषेक के लिए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ पहुँचने लगी है जो देर शाम तक जारी है.
तस्वीरें द्वारका स्थित प्रसिद्ध श्री शिव मंदिर की हैं. आप देख सकते हैं कि शिवलिंग का जलाभिषेक और दर्शन-पूजन के लिए भक्त सुबह से ही मंदिर में पहुंचकर कतारबद्ध नजर आ रहे हैं. भगवान के दर्शन के लिए सभी को अपनी बारी का इंतजार है. आज के दिन को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि हिन्दू धर्म में भगवान भोलेनाथ का विशेष स्थान है. आज के दिन लोग महादेव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा, भांग- धतूरे, बेल-पत्र और दूध आदि से उनका अभिषेक करते हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: सावन के पहले सोमवार को प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़े भक्त, पुलिस कमिश्नर ने लिया सुरक्षा का जायजा