नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया स्थित SDA मार्केट के पास रतिलाल ग्राम धर्मशाला में टीबी, कैंसर, किडनी और न्यूरो जैसी बीमारी से ग्रस्त कई मरीजों और तीमारदारों को लॉकडाउन की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वो भूखे रहने को मजबूर हैं.
2 दिनों से भूखे हैं कई मरीज और तीमारदार
कोरोना वायरस के कारण लोग लॉकडाउन का सपोर्ट भी कर रहे हैं लेकिन उन्हें किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रतीलाल गामी सेवा सदन धर्मशाला जो कि साउथ ईस्ट दिल्ली के सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया के SDA मार्केट के पास है. ये धर्मशाला मरीज और उनके तीमारदारों को काफी सस्ते कीमत में कमरा उपलब्ध कराता है, जिससे यहाँ लाडो सराय स्थित टीबी हॉस्पिटल, एम्स हॉस्पिटल और सफदरजंग अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज और तीमारदारों का तांता लगा रहता है.
अभी इस धर्मशाला में यूपी, बिहार, उड़ीसा, असम और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से 100 से ज्यादा मरीज और उनके तीमारदार रह रहे हैं, यहां कोई 15 दिनों से कोई 1 महीने तो वहीं कोई 1 सप्ताह से रह रहा है और इन सभी अस्पतालों में अपना या अपने रिश्तेदारों का इलाज करा रहा है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें खाने को कुछ नहीं मिल रहा है.