दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: कोविड चालान में आई कमी, गुरुवार को हुए सिर्फ 31 चालान

दिल्ली में लोग मास्क पहनने को लेकर जागरूक हो गए हैं. गुरुवार को दिल्ली में मास्क नहीं पहनने वालों के सिर्फ 31 चालान हुए हैं. वहीं 15 जून, 2020 से लेकर अब तक कुल पांच लाख 17 हजार 212 चालान काटे जा चुके हैं.

दिल्ली में कोविड चालान में आई कमी
दिल्ली में कोविड चालान में आई कमी

By

Published : Feb 12, 2021, 9:19 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली वासी अपनी सुरक्षा के प्रति काफी जागरूक दिख रहे हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड गाइडलाइंस का भी पालन कर रहे हैं. लोगों के ऐसा करने से जहां एक तरफ कोविड-19 के मामलों में कमी देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामलों में भी गिरावट आनी शुरू हो गई है. दिल्ली पुलिस द्वारा कल शाम तक दिल्ली में कुल 31 चालान किए गए हैं.

मास्क न पहनने पर गुरुवार को 31 चालान
दिल्ली पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा मास्क ना पहनने पर गुरुवार को 31 चालान किए गए जबकि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और खुले में थूकने के लिए कोई भी चालान नहीं किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने गुरुवार शाम तक 24 जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित किए.

ये भी पढ़ें-राऊज एवेन्यू कोर्ट: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार अनूप गुप्ता की पेशी आज



चार लाख से अधिक जरूरतमंद लोगों को बांटे गए मास्क
15 जून 2020 से अब तक दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क को लेकर 5 लाख 17 हजार 212 चालान किए गए. खुले में थूकने को लेकर 3 हजार 421 चालान किए गए, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 38 हजार 451 चालान किए जा चुके हैं. इसके साथ ही 15 जून 2020 से अब तक 4 लाख 23 हजार 550 लोगों को मास्क भी बांटे जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details