दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रहलादपुर: समाजसेवी पति-पत्नी कर रहे जरूरतमंदों की मदद, MLA का मिला सहयोग

दिल्ली कैंट विधानसभा के वार्ड नंबर-6 के प्रहलादपुर गांव में अभी भी समाजसेवी पति-पत्नी जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं. दोनों ही गांव की सरकारी राशन की दुकान से लोगों को राशन दिलाने में सहयोग कर रहे हैं.

couple helping needy to get ration in prahladpur village
पति-पत्नी अनलॉक में भी कर रहे जरूरतमंदों की मदद

By

Published : Jun 28, 2020, 8:55 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना के खौफ के कारण हर कोई अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में आज आपको मिलाते हैं दिल्ली कैंट विधानसभा के वार्ड नंबर-6 के प्रहलादपुर गांव के ऐसे दो लोगों से जो जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं. प्रहलादपुर गांव में समाजसेवी सुभाष लोहिया और पूनम लोहिया अनलॉक में भी राशन की सरकारी दुकान पर राशनकार्ड धारकों को राशन दिलाने में मदद कर रहे हैं. दोनों ही पति-पत्नी है.

पति-पत्नी अनलॉक में भी कर रहे जरूरतमंदों की मदद

विधायक का मिल रहा सहयोग


समाजसेवी सुभाष लोहिया ने ईटीवी भारत को बताया कि केजरीवाल सरकार ने राशनकार्ड धारकों को फ्री राशन देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि प्रहलादपुर गांव में राशन की सरकारी दुकान पर वे जनता की सहायता कर रहे हैं, जिससे कोई भी परिवार बिना राशन घर ना जाए. विधायक वीरेंद्र कादियान का सहयोग भी मिल रहा है. साथ ही वे जनता को सोशल डिस्टेंसिग के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव को लेकर भी जागरूक कर रहे हैं.

गांव में राशन की दो दुकानें

प्रहलादपुर गांव से समाजसेवी पूनम लोहिया ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रहलादपुर गांव मे दो राशन की सरकारी दुकाने हैं. अनलॉक में जनता को राशन की कमी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए वे आगे कदम बढ़ा कर सेवा कर रही है. दिल्ली सरकार का फ्री राशन हर जरूरतमंद लोगों को मिले इसे वे सुनिश्चित कर रही है.

दुकान में हो रहा नियमों का पालन

ईटीवी भारत ने इस दौरान गांव की राशन दुकान के राशन डीलर घनश्याम अग्रवाल से बातचीत की. उनका कहा है कि राशन कार्ड धारकों को समय पर राशन वितरित किया जा रहा है. दिल्ली सरकार की योजना के अनुसार, फ्री राशन दिया जा रहा है. हर कार्ड धारक को डबल राशन भी मिल रहा है. राशन बांटते वक्त ग्राहकों के हाथों को सेनेटाइज किया जा रहा है और कोरोना बचाव के सभी नियमों का दुकान में पालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details