दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिंदापुर: शेल्टर होम्स में जागरूक करने के लिए पुलिस कर रही अनाउंसमेंट - बिंदापुर

बिंदापुर थाना इलाके के शेल्टर होम में पुलिसकर्मी लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्हें कोरोना महामारी, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है.

Bindapur Police
बिंदापुर पुलिस

By

Published : Apr 14, 2020, 10:44 AM IST

नई दिल्ली: 21 दिन के लॉकडाउन के आखिरी दिन भी पुलिसकर्मी लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करते नजर आ रहे हैं. ये नजारा बिंदापुर थाना इलाके के शेल्टर होम का है, जहां पुलिसकर्मी समय-समय पर अनाउसमेंट करके लोगों को लॉकडाउन के दौरान जानकारी दे रहे हैं.

अनाउंसमेंट कर दी जा रही जानकारी

बिंदापुर एसएचओ अनिल बेरवाल ने बताया कि एसीपी विजेंद्र सिंह की देखरेख में बिंदापुर थाने की पुलिस टीम लगातार लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक कर रही है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए भी लोगों से अपील कर रही है.

लगातार कर रहे अनाउंसमेंट

एसएचओ अनिल बेरवाल के मुताबिक वो खुद भी ज्यादा जनसंख्या वाले इलाकों में जाकर अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को घर में रहने की सख्त हिदायत दे रहे हैं. साथ ही उन्हें आपस में डिस्टेंस बनाने के लिए कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details