नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की टीम ने राजधानी में एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो रात के अंधेरे में स्कूलों को अपना निशाना बनाते थे. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान सचिन गिरी, मोहसिन उर्फ लाला, राहुल, बृज किशोर और हरप्रीत के रूप में की गई है. सभी आरोपित दिल्ली के उत्तम नगर, मधु विहार, डाबड़ी, महावीर एनक्लेव और पंजाब के पटियाला के रहने वाले हैं.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी के पास से मोबाइल, टेबलेट, प्रोजेक्टर, स्पीकर, प्रिंटर, स्कैनर, मॉनिटर, सीपीयू के अलावा वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और गेट को तोड़ने वाला हथियार भी बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से द्वारका जिले के दो मामलों को सुलझाया गया है.
पुलिस के अनुसार चोरी की एक वारदात सेक्टर 6 द्वारका के गवर्नमेंट स्कूल में हुई थी. स्कूल से काफी सामान चुराए गए थे. इस मामले को सुलझाने के लिए एसीपी द्वारका मदन लाल मीणा की देखरेख में एक टीम बनाई गई. इस टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को डाबड़ी इलाके में एक चोर के बारे में पता चला. पुलिस टीम जांच करती हुई मौके पर पहुंच गई और बृजकिशोर नाम के एक युवक को पकड़ लिया. उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया.