दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शराब की तस्करी के आरोप में दंपति समेत तीन गिरफ्तार

डीसीपी साउथ-ईस्ट आरपी मीणा के मुताबिक दो अलग-अलग मामलों में आरोपी शराब तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. तस्करों से 233 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई है.

Three arrested including two women on charges of liquor smuggling by Kalindi Kunj and okhla police
अवैध शराब की तस्करी के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2020, 3:31 AM IST

नई दिल्ली : साउथ-ईस्ट दिल्ली के दो अलग-अलग थानों की पुलिस टीम ने दो महिलाओं समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से 233 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. शराब तस्करी के आरोपियों की गिरफ्तारी साउथ-ईस्ट जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र और कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने की है.

डीसीपी साउथ-ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 6 सितंबर को ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध महिला को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 150 क्वार्टर शराब बरामद हुए और उसकी पहचान सुमन के रूप में हुई. आरोपी महिला पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.

दूसरे मामले में कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में 6 सितंबर को एक महिला और एक पुरुष को पकड़ा. इनके पास से 83 क्वार्टर शराब बरामद हुई. आरोपी पुरुष की पहचान संदीप और महिला की पहचान रीना के रूप में हुई. संदीप और रीना पति-पत्नी हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details