नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसके लिए सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार कर रही है. वहीं सोमवार को कांग्रेस के प्रचार के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कालकाजी विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस की भारी मतों से जीत होने के दावे किए हैं. साथ ही उन्होंने कालकाजी से प्रत्याशी शिवानी चोपड़ा के लिए वोट मांगे.
पंजाब के सीएम ने वोट की अपील की दिल्ली में कांग्रेस की होगी चंगी जीत
अहम बात यह है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की चंगी जीत होगी और कालकाजी विधानसभा सीट से शिवानी चोपड़ा भारी मतों से जीतेंगी. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में बिजली पर दी जा रही सब्सिडी को लेकर भी बात रखी और उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. बिजली को लेकर कांग्रेस ने भी अहम कदम उठाए हैं.
भगवंत मान पर किया हमला
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए भगवत मान भी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं और वह जगह-जगह रोड शो कर रहे हैं. इस बाबत पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से जब यह पूछा गया कि भगवंत मान कांग्रेस को इन चुनाव में कहीं भी नहीं आंक रहे हैं, इस बाबत सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भगवंत मैन को यह सोचने की जरूरत है कि कांग्रेस कितनी बड़ी पार्टी है और दिल्ली में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे जिसके बाद ही उन्हें जवाब मिलेगा.
पूरे देश को बना रखा है शाहीन बाग
वहीं नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर जहां पूरे देश में रोष देखने को मिला है तो वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में लगातार विरोध हो रहे हैं. इस बाबत सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि दिल्ली का शाहीन बाग कुछ भी नहीं है.
इस देश में कई जगह शाहीन बाग बन चुके हैं. उनका कहने का तात्पर्य था कि केंद्र सरकार ने जिस तरीके से इस एक्ट को लागू किया है उसे देश के लोग काफी विरोध में है.