नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने सेक्स वर्कर के रूप में काम कर रहे दो आरोपियों को लूट के मामले में गिरफ्तार किया है. दरअसल शिकायतकर्ता और गिरफ्तार आरोपियों यानि तीनों के बीच अच्छा संबंध था.
दोनों लड़कों को सेक्स वर्कर के सर्विस के लिए पेमेंट भी दी जाती थी लेकिन जब पैसा मिलना बंद हुआ तो बात बिगड़ी और पैसा नहीं मिलने से आहत दोनों मेल सेक्स वर्कर, शिकायतकर्ता के दो महंगे मोबाइल फोन, सोने की चेन और 42 हजार रुपये लेकर चले गए. जिसके बाद अब तक दोनों से दोस्ताना निभा रहे शख्स ने पुलिस को लूट की कॉल कर दी. जबकि पुलिस को असलियत नहीं बताई.
कथित सेक्स वर्कर पकड़े गए
बहरहाल, पुलिस ने दोनों कथित मेल सेक्स वर्करों को दबोचकर मोबाइल और चेन बरामद कर ली. वहीं पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने सनसनीखेज खुलासा किया और बताया कि शिकायतकर्ता उनको सिर्फ सेक्स वर्कर की सर्विस के लिए पहले से ही पैसे देता था और हमारी सर्विस लेता था. हालांकि दोनों आरोपी लूट और झपटमारी की वारदातें करते थे. एक चोरी का स्कूटर भी इनसे बरामद किया गया है.
किया सनसनीखेज खुलासा
डीसीपी (साउथ ईस्ट) आरपी मीणा ने बताया कि मेल सेक्स वर्कर के तौर पर काम रहे आरोपियों की पहचान उत्तम नगर के किशन (21) और सागरपुर के सूरज उर्फ मणि (30) के रूप में हुई है. सूरज पर पहले से लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 15 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा तो दोनों ने पूछताछ में यह सनसनीखेज खुलासा किया. दोनों ने बताया कि वे शिकायत करने वाले को काफी समय से जानते हैं. वह अपनी यौन संतुष्टि के लिए बतौर मेल सेक्स वर्कर हमारी सेवाएं लेता था.
सूरज ने बताया कि वह लूट की शिकायत करने वाले शख्स को अच्छी तरह जानता है. वह मायापुरी के सालवेज पार्क में अक्सर मिला करते थे और सेक्स किया करते थे. 30 जुलाई को भी दोनों मिले और उनके बीच संबंध बने लेकिन शिकायत करने वाले ने तय पैसा और पिछला बकाया देने से इनकार कर दिया. इसलिए उसने चेन, मोबाइल फोन और कैश छीन लिया. पीड़ित नंगा होने की वजह से उसका पीछा नहीं कर सका और वह फरार हो गया. पूछताछ में किशन ने बताया कि उसने सोना गिरवी रखने वाली कंपनी में चेन को रखवाकर 36 हजार रुपये हासिल किए थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.