दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कमी के कारण बत्रा अस्पताल में नए मरीजों को नहीं लिया जा रहा भर्ती

ऑक्सीजन की कमी के कारण दिल्ली के बत्रा अस्पताल में और मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. यह जानकारी अस्पताल के एमडी डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने दी.

By

Published : May 3, 2021, 12:47 AM IST

batra hospital delhi
बत्रा अस्पताल

नई दिल्लीः बत्रा अस्पताल में अब नए मरीजों का भर्ती नहीं लिया जा रहा है. दरअसल अस्पताल में लगातार ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है, जिसकी वजह से अस्पताल प्रशासन नए मरीजों को भर्ती नहीं ले रहा है. पहले से जो भर्ती हैं उन्हीं का इलाज किया जा रहा है. यह जानकारी अस्पताल के एमडी डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने दी.

बत्रा अस्पताल में नए मरीजों को नहीं लिया जा रहा भर्ती

अस्पताल के एमडी डॉक्टर अचल गुप्ता ने बताया कि हमारे अस्पताल में फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन जितने मरीज हैं अस्पताल में उस अनुपात में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो रही है, जिस वजह से हम अब नए मरीजों की भर्ती नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-गंगाराम अस्पताल को मिला 6 टन ऑक्सीजन, Irene अस्पताल में बनी हुई किल्लत

ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग

उन्होंने कहा कि पहले से जो मरीज हैं, उन्हीं का इलाज किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे अस्पताल में कुल आवश्यकता का 60 परसेंट ऑक्सीजन सप्लाई हो रहा है. हम सरकार से अस्पताल के ऑक्सीजन कोटा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

ता दें कि राजधानी दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से शनिवार को 12 मरीजों की मौत हो गई थी. फिलहाल अस्पताल में स्थिति सामान्य है और अस्पताल को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details