नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में होने वाली एडमिशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. जिसके तहत अब बी.एससी एरोनॉटिक्स (मैकेनिकल/एवियोनिक्स) की प्रवेश परीक्षा 12 जून को सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक होगी.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की प्रवेश परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव - addmission
जामिया यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक सत्र 2019 - 20 में होने वाली एडमिशन प्रक्रिया के लिए प्रवेश परीक्षा, तारीख और समय में बदलाव किया गया है.
पीजी डिप्लोमा इन एंटरप्रेन्योरशिप इन्नोवेशन एंड डिज़ाइन थिंकिंग की प्रवेश परीक्षा 12 जून को सुबह 11:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी. वहीं एम.ए (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) की प्रवेश परीक्षा 19 जून को सुबह 11:30 बजे से 1:15 बजे तक होगी और डिप्लोमा इन इटैलियन (पार्ट टाइम) के परीक्षा 23 जून को शाम चार बजे से होगी.
परीक्षाकी तारीख और समय में बदलाव
पहले बी.एससी एरोनॉटिक्स (मैकेनिकल/एवियोनिक्स) की प्रवेश परीक्षा 11 जून को दोपहर दो बजे होनी थी. वहीं पीजी डिप्लोमा इन एंटरप्रेन्योरशिप इन्नोवेशन एंड डिज़ाइन थिंकिंग की परीक्षा 12 जून और एम.ए (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) की परीक्षा 17 जून को होनी थी. अब इन सभी की परीक्षा, तारीख और समय में बदलाव किया गया है.