दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: कालकाजी पुलिस के हाथ लगे दो बदमाश, चाकू और मोबाइल बरामद

दिल्ली की कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो बटनदार चाकू और 3 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं.

kalkaji police arrested two miscreants with recovered stolen things
पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किए दो चोर

By

Published : Aug 24, 2020, 6:38 AM IST

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से दो बटनदार चाकू और 3 चोरी के मोबाइल बरामद किये हैं. बदमाशों की गिरफ्तारी से मोबाइल चोरी के तीन मामले सुलझाए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ बाबू और प्रकाश के रूप में हुई है.

चाकू हुआ बरामद

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 22 अगस्त को पुलिस टीम कालकाजी एरिया ट्रेनिंग ऑफिसर (ATO) सर्वेश कुमार के नेतृत्व में लगाई गई थी. जब टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी नेहरू प्लेस बस टर्मिनल के पास दो संदिग्ध दिखाई दिए. जब उनको पकड़ कर तलाशी ली गई तो उनके पास से चाकू बरामद हुआ और उनकी पहचान सूरज और प्रकाश के रूप में हुई. वहीं इस दौरान आरोपियों के पास से चोरी का मोबाइल मिला है. इसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों के पास कोई जॉब नहीं है और वह अपने जीवन के खर्चों को चलाने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपी सूरज पर पहले से 10 मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी प्रकाश पर पहले से दो मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details