दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस पर FIR दर्ज करवाने के लिए जामिया खटखटाएगा कोर्ट का दरवाजा

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर को लाइब्रेरी में छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को लेकर जामिया प्रशासन का कहना है कि बार-बार शिकायत भेजने पर भी पुलिस वालों पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इसे लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया की एक्सक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया जामिया प्रशासन कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.

jamia millia islamia university
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 15, 2020, 10:39 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर को विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को लेकर छात्र लगातार विरोध कर रहे थे. साथ ही कुलपति से इस पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे थे.

वहीं जामिया प्रशासन का कहना है कि बार-बार शिकायत भेजने पर भी पुलिस वालों पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इसे लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया की एक्सक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि पुलिस पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए जामिया प्रशासन कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.

जामिया खटखटाएगा कोर्ट का दरवाजा
जामिया प्रशासन करेगा कोर्ट का रुख
बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र 15 दिसंबर को विश्वविद्यालय में पुलिस द्वारा जबरन घुसकर छात्रों पर की गई बर्बरता को लेकर जामिया प्रशासन पर लगातार इस घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर दबाव बना रहे थे. वहीं जामिया प्रशासन का कहना है कि वह अब तक कई बार पुलिस के आला अधिकारियों को अपनी शिकायत भेजकर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर चुके हैं लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
कोर्ट जाने का फैसला
हीं एग्जीक्यूटिव काउंसिल मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि पुलिस पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए जामिया प्रशासन अब कोर्ट का रुख करेगा जिसके तहत निचली अदालत में अर्जी दी जाएगी और कोर्ट से पुलिस को निर्देश देने की मांग की जाएगी कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज करें.


बची हुई सेमेस्टर परीक्षा के लिए जारी होगी डेटशीट
इस मीटिंग में बची हुई सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर भी निर्णय पारित हुआ है, जिसके तहत सभी फैकल्टी के डीन से सलाह मशवरा किया जाएगा और जो सेमेस्टर परीक्षाएं बची हुई है उनके लिए कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा नई डेट शीट निकाली जाएगी. इसके अलावा 15 दिसंबर को जामिया में जो घटना हुई उसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों में इजाफा कर दिया है. साथ ही एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में तय किया गया है कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर मुमकिन कदम उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details