नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर को विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को लेकर छात्र लगातार विरोध कर रहे थे. साथ ही कुलपति से इस पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे थे.
वहीं जामिया प्रशासन का कहना है कि बार-बार शिकायत भेजने पर भी पुलिस वालों पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इसे लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया की एक्सक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि पुलिस पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए जामिया प्रशासन कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.
बची हुई सेमेस्टर परीक्षा के लिए जारी होगी डेटशीट
इस मीटिंग में बची हुई सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर भी निर्णय पारित हुआ है, जिसके तहत सभी फैकल्टी के डीन से सलाह मशवरा किया जाएगा और जो सेमेस्टर परीक्षाएं बची हुई है उनके लिए कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा नई डेट शीट निकाली जाएगी. इसके अलावा 15 दिसंबर को जामिया में जो घटना हुई उसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों में इजाफा कर दिया है. साथ ही एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में तय किया गया है कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर मुमकिन कदम उठाए जाएंगे.