नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के जामिया नगर थाना इलाके में एक युवक को दो लड़कों ने बुरी तरह पीट दिया. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. जिसमें दिखाई दे रहा है कि 2 युवकों ने मिलकर एक युवक को बुरी तरह पीटा. इससे वो बेसुध होकर गिर पड़ा. इसके बाद भी युवकों ने उसे पीटा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.
अस्पताल में भर्ती किया गया
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात 12:00 बजे की है. जब पीड़ित युवक अंकित को मामूली कहासुनी पर 2 युवकों ने मिलकर बुरी तरीके से पीट दिया और उसको अधमरा कर दिया. लोगों ने बीच-बचाव कर उसको तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज किया गया. युवक को गंभीर चोटे आई है.