दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Farmers Protest: किसानों का अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण पर महापड़ाव जारी, जानिए पूरा मामला - प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का महापड़ाव जारी

ग्रेनो प्राधिकरण पर किसान अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से धरना दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि प्राधिकरण ने किसानों की जमीन तो अधिग्रहण कर लिया, लेकिन उसकी एवज में मिलने वाले आवासीय भूखंड अभी तक नहीं दिए हैं.

किसानों का महापड़ाव जारी
किसानों का महापड़ाव जारी

By

Published : Apr 28, 2023, 3:38 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का महापड़ाव जारी है. हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि प्राधिकरण ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर लिया है, लेकिन उसकी एवज में मिलने वाले आवासीय भूखंड अभी तक नहीं दिए हैं. किसानों का यह धरना दिन और रात लगातार चल रहा है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी. तब तक किसानों का धरना जारी रहेगा.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का महापड़ाव जारी

धरने का संचालन कर रहे जगदीश नंबरदार ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर काफी दिनों से प्राधिकरण के चक्कर लगा रहे हैं. प्राधिकरण के अधिकारी उनकी मांगों को अनसुना कर रहे हैं. प्राधिकरण द्वारा सैकड़ों किसानों को उनकी जमीन अधिग्रहण के एवज में मिलने वाले आवासीय भूखंड नहीं दिए गए है. साथ ही किसानों को लीजबैक के लिए भी प्राधिकरण के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. प्राधिकरण के अधिकारियों की तानाशाही रवैया के खिलाफ किसान अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं.

किसान नेता रुपेश वर्मा ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते हैं, लेकिन अधिकारी उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रहे हैं. प्राधिकरण किसानों के खिलाफ कानूनी मुकदमे दर्ज करा रहा हैं. उन्होंने बताया कि किसानों की मुआवजा, लीज बैक और रोजगार सहित अन्य कई मांगों को लेकर पहले गांवों में जन जागरण अभियान चलाया गया. उसके बाद अब दर्जनों गांवों के किसान का प्राधिकरण पर महापड़ाव चल रहा है. किसान दिन और रात अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के गेट पर डटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: प्रदर्शन का छठा दिन, बृजभूषण शरण के आपराधिक मामलों का लगा पोस्टर, नीरज चोपड़ा आए समर्थन में

प्राधिकरण किसानों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं: गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर दर्जनों गांवों के किसान अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. किसानों का आरोप है कि प्राधिकरण नई भूमि अधिग्रहण के तहत मुआवजा वितरित नहीं कर रहा है. नए भूमि अधिग्रहण में सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, 20% आवासीय भूखंड और रोजगार सहित अन्य कई प्रावधान है. ऐसे में किसानों का कहना है कि प्राधिकरण नई भूमि अधिग्रहण कानून का पालन नहीं कर रहा है. इन्हीं मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा के किसान प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest : क्या है कुश्ती संघ विवाद और क्यों धरने पर बैठे खिलाड़ी, एक क्लिक में समझें

ABOUT THE AUTHOR

...view details