नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा का दौरा किया. उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. साथ ही जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने नोएडा एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों के साथ किशोरपुर गांव में संवाद कर उनका आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट केंद्र सरकार व राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए अधिकारी इस प्रोजेक्ट के महत्व को समझें. अधिकारी सभी निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करें. इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर व एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी ज्यूरिख के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमेन ने रनवे तथा वहां चल रहे विकास की जानकारी दी.