बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी नई दिल्ली: दिल्ली में शराब घोटाला मामले की जांच को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज है. ईडी ने AAP नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. अब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की समस्याओं पर उनका ध्यान नहीं है.
दरअसल, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और यमुना के पानी में बढ़ते झाग ने दिल्ली सरकार की यमुना सफाई के दावे की पोल खोलकर रख दी है. यमुना के पानी में हर तरफ झाग ही झाग नजर आ रहा है. बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल की मानसिकता प्रेदश का विकास नहीं है. बस उनका काम है लोगों को गुमराह करना है.
कथनी और करनी में बहुत फर्क:मुख्यमंत्री को पंजाब सरकार के द्वारा फ्री का हेलीकॉप्टर मिला हुआ है. उसी से वह कभी नीतीश कुमार तो कभी राहुल गांधी की सेवा में लगे हुए हैं. यह केवल यमुना की बात नहीं है. राजधानी में 500 स्कूल कहां है? वाई-फाई फ्री का वादा कहा है?, गरीबों के इलाज के लिए अस्पताल कहां है? मोहल्ला क्लीनिक का बुरा हाल है. केजरीवाल की कथनी और करनी में बहुत फर्क है. राजधानी के डेवलपमेंट के लिए उनके पास कोई विभाग नहीं है.
यमुना में बड़े पैमाने पर झाग: बीते कई दिनों से लगातार दिल्ली की यमुना में बड़े पैमाने पर झाग नजर आ रहा है. केजरीवाल के तमाम वादे और दावे के बीच यमुना की बदहाल स्थिति दिल्लीवालों के सामने है. जी20 के समय एलजी वीके सक्सेना को कार्यभार संभालना पड़ा, इसलिए जब तक दिल्ली से केजरीवाल साफ नहीं होंगे, तब तक यमुना साफ नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:
- Grap First Phase: दिल्ली एनसीआर में लागू हुआ ग्रैप का पहला चरण, इन बातों का रखें ध्यान
- प्रदूषण के कारण बढ़ रही सांस संबंधी बीमारियां, दुनिया में अस्थमा से होने वाली 43 प्रतिशत मौतें सिर्फ भारत में