दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Chirag Delhi Flyover: पूर्ण रूप से यातायात के लिए खुला चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, अब ट्रैफिक से मिलेगी निजात - यातायात के लिए खुला चिराग दिल्ली फ्लाईओवर

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को पूर्ण रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है. बुधवार शाम दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यह जानकारी दी.

पूर्ण रूप से यातायात के लिए खुला चिराग दिल्ली फ्लाईओवर
पूर्ण रूप से यातायात के लिए खुला चिराग दिल्ली फ्लाईओवर

By

Published : Apr 26, 2023, 10:18 PM IST

नई दिल्ली: चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को मरम्मत कार्य के बाद अब पूर्ण रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है. इस संबंध में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार शाम को ट्वीट भी किया है. दरअसल, बीते 12 मार्च को चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नेहरू प्लेस से आईआईटी के तरफ जाने वाले कैरेजवे को यातायात के लिए बंद किया गया था. मरम्मत कार्य के बाद इसे सामान्य यातायात के लिए 31 मार्च से खोला गया था. उसके बाद आईआईटी से नेहरू प्लेस की तरफ के फ्लाईओवर को मरम्मत कार्य की वजह से 1 अप्रैल से बंद किया गया था. अब इसका भी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

चिराग फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की वजह से एक कैरेजवे को बंद किया गया था. जिसके बाद से यहां पर जाम की स्थिति लगातार बन रही थी. जाम की स्थिति को देखते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री अतिशी ने इस कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे. आतिशी ने लगातार इस कार्य का निरीक्षण किया और उन्होंने 31 मार्च की डेडलाइन दी थी. उस डेडलाइन के तहत चिराग फ्लाईओवर के नेहरू प्लेस से आईआईटी के तरफ जाने वाले कैरेजवे के मरम्मत कार्य को पूरा कर लिया गया था. उसको यातायात के लिए पहले से ही खोल दिया गया था, जिसके बाद लोगों को जाम से राहत मिली थी. इस दौरान हल्के वाहनों के लिए फ्लाईओवर खुला हुआ था, लेकिन अब चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को पूर्ण रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है.

पूर्ण रूप से यातायात के लिए खुला चिराग दिल्ली फ्लाईओवर

ये भी पढ़ें:Challenges of growing population: प्रकृति-सेहत दोनों के लिए विनाशकारी है ध्वनि प्रदूषण, सख्त हुई दिल्ली सरकार

बता दें, मरम्मत कार्य की वजह से बीते 12 मार्च से ही चिराग दिल्ली फ्लाईओवर यातायात के लिए प्रभावित थी. अब मरम्मत कार्य के बाद सामान्य रूप से फ्लाईओवर को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है. आतिशी ने बुधवार सुबह जानकारी देते हुए कहा था कि सरकार की कार्य कुशलता की वजह से डेड लाइन से पहले ही चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य को पूरा कर लिया गया है. गुरुवार से पूर्ण रूप से फ्लाईओवर को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Delhi Govt School tree planting: सरकारी स्कूलों में लगेंगे लाखों पौधे, जानिए क्या है सरकार का उद्देश्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details