नई दिल्ली: चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को मरम्मत कार्य के बाद अब पूर्ण रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है. इस संबंध में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार शाम को ट्वीट भी किया है. दरअसल, बीते 12 मार्च को चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नेहरू प्लेस से आईआईटी के तरफ जाने वाले कैरेजवे को यातायात के लिए बंद किया गया था. मरम्मत कार्य के बाद इसे सामान्य यातायात के लिए 31 मार्च से खोला गया था. उसके बाद आईआईटी से नेहरू प्लेस की तरफ के फ्लाईओवर को मरम्मत कार्य की वजह से 1 अप्रैल से बंद किया गया था. अब इसका भी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.
चिराग फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की वजह से एक कैरेजवे को बंद किया गया था. जिसके बाद से यहां पर जाम की स्थिति लगातार बन रही थी. जाम की स्थिति को देखते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री अतिशी ने इस कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे. आतिशी ने लगातार इस कार्य का निरीक्षण किया और उन्होंने 31 मार्च की डेडलाइन दी थी. उस डेडलाइन के तहत चिराग फ्लाईओवर के नेहरू प्लेस से आईआईटी के तरफ जाने वाले कैरेजवे के मरम्मत कार्य को पूरा कर लिया गया था. उसको यातायात के लिए पहले से ही खोल दिया गया था, जिसके बाद लोगों को जाम से राहत मिली थी. इस दौरान हल्के वाहनों के लिए फ्लाईओवर खुला हुआ था, लेकिन अब चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को पूर्ण रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है.