नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनावों में मिली बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में जगह-जगह जश्न मनाते नजर आ रहे हैं और इस जीत को आगामी एमसीडी चुनाव से जोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी आम आदमी पार्टी परचम लहराएगी और विजय प्राप्त करेगी. इसी कड़ी में बदरपुर में शुक्रवार शाम को जश्न मनाया.
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरि नगर इलाके में आप कार्यकर्ताओं ने पंजाब में मिली जीत का जश्न मनाया और लोगों के बीच लड्डू बांटे. वहीं इस दौरान पूर्व विधायक राम सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्र के मुद्दों के बारे में चर्चा की और क्षेत्र के समस्याओं के लिए बीजेपी निगम पार्षद और विधायक को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी को पंजाब में ऐतिहासिक जीत मिली है. बीजेपी भले ही नगर निगम चुनाव टालने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाएगी. चुनाव उन्हें कराना पड़ेगा और चुनाव में आम आदमी पार्टी जीतेगी.