दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: पुलिस ने 2 मोबाइल फोन लुटेरों को किया अरेस्ट - Delhi mobile loot

साउथ दिल्ली के तिगड़ी पुलिस थाने के पुलिस ने मोबाइल फोन लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कुबूल किया कि वो इलाके में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

mobile phone robbers
मोबाइल फोन लुटेरे

By

Published : Jun 15, 2020, 3:33 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के तिगड़ी पुलिस थाने के पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन के साथ ही अपराध की घटनाओं में यूज किए जाने वाले चाकू को भी जब्त कर लिया है.

मोबाइल फोन लुटेरे अरेस्ट

बाइक सवार का मोबाइल फोन लूटा

आपको बता दें कि 13 जून को एक व्यक्ति बाइक से आया और जैसे नीम चौक पर पहुंचा. वैसे ही दो घात लगाए बैठे अपराधियों ने बाइक सवार का मोबाइल फोन लूट लिया. तिगड़ी थाने की पुलिस ने शिकायतकर्ता के कहने पर एफआईआर दर्ज कर ली और मामले की जांच में जुट गई. दिल्ली पुलिस ने लगभग 15 सीसीटीवी कैमरों की जांच की और अपराधी तक पहुंच में सफल रही.

पुलिस के हाथ आए बदमाश
14 जून को लगभग 5:00 बजे कॉन्स्टेबल दिनेश ने कृष्ण बंद मार्ग पर मौजूद थे और उन्होंने देखा कि 2 व्यक्ति संदिग्ध हालत में जा रहे हैं दो व्यक्तियों को रोका और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कुबूल किया कि वो इलाके में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की पहचान अमित कुमार और अभिषेक के रूप में की है. उनके पास से एक बटनदार चाकू और लूटा गया मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details