नई दिल्ली:साउथ एमसीडी के कोरोना वॉरियर्स की अगर कोरोना से लड़ाई में जान चली जाती है तो निगम उनके परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी. मेयर सुनीता कांगड़ा ने ये ऐलान किया है. इसमें सभी डाॅक्टर, नर्स, पैरामैडिकल स्टाफ, सफाई सैनिक, डीबीसी कर्मचारी, माली और अन्य फील्ड कर्मचारी शामिल हैं.
'कोरोना योद्धाओं को हर संभव मदद होगी'
स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि निगम कोरोना योद्धाओं को हर संभव आर्थिक सहायता देगी. उनके उपचार का सारा खर्च भी निगम ही वहन करेगी. गुप्ता ने कहा कि सभी मेडिकल स्टाफ और सफाई सैनिकों के बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन किसी भी अनहोनी की स्थिति में हम उनके परिवार का ख्याल रखेंगे और उन्हें आर्थिक सहायता देंगे.