दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: परीक्षा देने स्कूल आए बच्चों में दिखा डर, कहा-पेपर न होता तो बाहर नहीं निकलते

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सोमवार को 9वीं क्लास के बच्चे एग्जाम देनें पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत ने बच्चों से बात की, उन्होनें बताया कि उन्हें वायरस का इतना डर है कि अगर पेपर न हों तो वह घर से बाहर नहीं निकलते.

By

Published : Mar 17, 2020, 8:58 AM IST

School children are scared of corona disease
स्कूल के बच्चों में कोरोना का डर

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. सरकार और कई एजेंसियां इस खतरनाक बीमारी के चलते ठोस कदम उठा रही है. देश में 2 और दिल्ली में 1 मौत होनें के बाद इस बीमारी को महामारी घोषित किया गया है. इसके तहत स्कूल, कॉलेज बंद है.

स्कूल के बच्चों में कोरोना का डर

इसी बीच स्कूली बच्चों का एग्जाम टाइम भी चल रहा है और बच्चे इस वायरस से काफी डरे हुए भी हैं.

बच्चों में दिखा कोरना का डर

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार सेक्टर 3 में केंद्रीय विद्यालय में 9वीं क्लास के बच्चे पेपर देने आए. उन्होनें बताया कि उन्हें घर वाले अब बाहर नहीं निकलने देते. बाहर खेलन कूदना बंद है. अगर आज पेपर न होता तो वह घर से बिल्कुल बाहर नहीं निकलते. साथ ही उन्होनें बताया कि वह कोरोना वायरस के चलते काफी चिंतित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details