नई दिल्ली:अम्बेडकर नगर के योगी अरविंद सर्वोदय बाल विद्यालय की दीवार आज सुबह अचानक भरभरा कर गिर गई. राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
इस हादसे के बाद योगी अरविंद सर्वोदय बाल विद्यालय के प्रिंसिपल धरम ने बताया कि आज सुबह अचानक स्कूल की बाउंड्री वाल 50 फ़ीट की लंबाई में भरभरा कर गिर गई. कुछ महीने पहले दीवार में हल्की सी दरार दिखी थी और इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग को भी दी गई थी.अभी इस दिशा में कोई करवाई हो पाती इससे पहले ही आज यह दीवार गिर गई.