दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर में सर्वोदय बाल विद्यालय की दीवार गिरी, बाल-बाल बचे छात्र

प्रिंसिपल धरम ने बताया कि आज सुबह अचानक स्कूल की बाउंड्री वाल 50 फ़ीट की लंबाई में भरभरा कर गिर गई. कुछ महीने पहले दीवार में हल्की सी दरार दिखी थी और इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग को भी दी गई थी.अभी इस दिशा में कोई करवाई हो पाती इससे पहले ही आज ये दीवार गिर गई.

अंबेडकर नगर में सर्वोदय बाल विद्यालय की दीवार गिरी

By

Published : Nov 8, 2019, 3:53 PM IST

नई दिल्ली:अम्बेडकर नगर के योगी अरविंद सर्वोदय बाल विद्यालय की दीवार आज सुबह अचानक भरभरा कर गिर गई. राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

अंबेडकर नगर में सर्वोदय बाल विद्यालय की दीवार गिरी

इस हादसे के बाद योगी अरविंद सर्वोदय बाल विद्यालय के प्रिंसिपल धरम ने बताया कि आज सुबह अचानक स्कूल की बाउंड्री वाल 50 फ़ीट की लंबाई में भरभरा कर गिर गई. कुछ महीने पहले दीवार में हल्की सी दरार दिखी थी और इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग को भी दी गई थी.अभी इस दिशा में कोई करवाई हो पाती इससे पहले ही आज यह दीवार गिर गई.

राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई है. मैंने खुद सभी बच्चों की हाजरी चेक की है और सभी बच्चें सुरक्षित है.

प्रिंसिपल धरम ने बताया कि दीवार गिरने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और वहां से निर्देश मिलने के बाद कोई करवाई की जाएगी.राहत की बात यह है कि सभी बच्चे और शिक्षक सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details