दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वसंत कुंज: क्रिसमस मेले में बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी खूब किया एन्जॉय - आरडब्लयूए वसंत कुंज क्रिसमस मेला

वसंत कुंज के सी-2 में क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया. मेले में सेंटा ने सेंटा ने बच्चों को टॉफी और गिफ्ट बांटे. बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी क्रिसमस मेले में खूब एन्जॉय करते नजर आए.

Christmas fair Vasant kunj
क्रिसमस मेला

By

Published : Dec 23, 2019, 2:59 PM IST

नई दिल्ली:पूरे देश में क्रिसमस की धूम है. लोग अपने-अपने तरीके से क्रिसमस सिलेब्रेट कर रहे हैं. सोमवार को वसंत कुंज के सी-2 में भी क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया.

क्रिसमस मेले का आयोजन

क्रिसमस मेले का आयोजन
वसंत कुंज के सी-2 में आरडब्लयूए और समाजसेवी संस्था लायंस क्लब और संजीवनी की तरफ से मेला लगाया गया. मेले में खाने पीने के आलावा और भी कई सामानों की स्टॉल लगाई गई. खासतौर पर बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के झूले लगाए गए. साथ ही अलग-अलग कम्पटीशन भी रखी गई थी.

सेंटा ने बच्चों को टॉफियां और गिफ्ट बांटे
जिसमें बच्चे खूब एन्जॉय कर रहे थे. क्रिसमस में मुख्य आकर्षण सेंटा का होता है. बच्चे भी अपने बीच सेंटा को पाकर काफी उत्साहित थे. जब सेंटा ने बच्चों को टॉफी और गिफ्ट दिया तो इन बच्चों की खुशियां और भी दोगुनी हो गयी. बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी क्रिसमस मेले में खूब एन्जॉय करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details