दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मानसरोवर पार्क: सब्जी लेने गई महिला पर गिरी छत, मौत - 2 मंजिला मकान की छत गिरी

सब्जी की दुकान पर सावित्री देवी साथी महिला के साथ सब्जी खरीद रही थी. इसी दौरान पड़ोस में मौजूद 2 मंजिला मकान की छत भरभरा कर गिर गई, जिससे मलबे में महिलाएं दब गईं.

2 महिलाओं पर गिरी मकान की छत ETV BHARAT

By

Published : Aug 24, 2019, 6:12 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र में सब्जी लेने गई दो महिलाओं के ऊपर मकान की छत गिर गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

2 महिलाओं पर गिरी मकान की छत

रामनगर एस्टेंशन में रहती है पीड़िता
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 60 साल की सावित्री देवी के रूप में हुई है. सावित्री देवी मानसरोवर थाना अंतर्गत राम नगर एक्सटेंशन में परिवार के साथ रहती थी. गुरुवार शाम घर के पास ही वह सब्जी लेने गई थी. उनके साथ पड़ोस की एक महिला भी वहीं थी.

बता दें कि सब्जी की दुकान पर सावित्री देवी साथी महिला के साथ सब्जी खरीद रही थी. इसी दौरान पड़ोस में मौजूद 2 मंजिला मकान की छत भरभरा कर गिर गई, जिससे मलबे में महिलाएं दब गईं.


जर्जर हालत में था मकान
आसपास के लोगों ने मलबा हटा कर दोनों महिलाओं को जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया. जहां डॉक्टरों ने सावित्री देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि साथी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. चश्मदीदों के मुताबिक जिस मकान की छत गिरी है. वो मकान काफी जर्जर हालत में था. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details