नई दिल्ली :देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स दिल्ली में मरीजों के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. इसके बावजूद यहां इलाज कराने आने वाले लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही हैं. एम्स के डायरेक्टर प्रो. एम श्रीनिवास लगातार मरीजों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं, ताकि उन्हें परेशानी को कम किया जा सके. एम्स में कंसल्टेंसी से लेकर जांच और दवाई लेने में भी मरीजों को काफी धक्के खाने पड़ते हैं. दिल्ली एम्स में एक्सरे समेत सभी तरह के जांच के लिए भी मरीज काफी परेशान हैं. एमआरआई के लिए एक साल की वेंटिग चल रही है. केवल एक स्लॉट में ही एक्सरे की जांच हो रही है. एक घंटे में ही 500 मरीजों का स्लॉट भर जाता है और बाकी बचे मरीज परेशान होते रहते हैं.
24 घंटे एमआरआई होने के बावजूद परेशानी:एम्स के डायरेक्टर ने पिछले साल अक्टूबर में एम्स में 24 घंटे एमआरआई शुरू करने की घोषणा की थी. इसके बावजूद अबतक नई मशीन नहीं आई है. नई मशीनें खरीदने के लिए एम्स ने एक कमिटी भी बनाई थी. एम्स में सभी प्रकार की जांच में लंबी वेटिंग होती है. इस समस्या का हल निकालते हुए एम्स के डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास ने 24 घंटे एमआरआई की शुरुआत की थी. पिछले साल जब यह आदेश जारी किया गया था तो एम्स ने भी यह बात स्वीकार किया था कि लंबी वेटिंग के कारण मरीज प्राइवेट डायग्नोस्टिक में जाकर अपनी जांच कराते हैं. कई बार उनकी रिपोर्ट स्टैंडर्ड नहीं होने पर वह मान्य नहीं होता और अस्वीकार कर दिया जाता है, जिससे की मरीजों का इलाज प्रभावित होता है.
एमआरआई के लिए अभी भी साल भर वेटिंग:एम्स प्रशासन ने अपने यहां 24 घंटे एमआरआई की योजना बनाई. जानकारी के अनुसार फिलहाल एम्स में तीन एमआरआई मशीन हैं, जो पहले 12 घंटे चलते थे. इन मशीनों से रोजाना 30 से 35 एमआरआई की जाती थी. पिछले साल अक्टूबर में दिए गए आदेश के बाद एम्स में दिन रात 24 घंटे एमआरआई की जाने लगी है. 2 मशीनें दिन-रात चलती है और तीसरी मशीन बीच-बीच में चलाई जाती है. इससे एमआरआई की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन वेटिंग टाइम अभी भी एक साल की है.