नई दिल्ली:राजधानी के 575 लोगों को दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से फ्लैट का तोहफा दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के 575 लोगों को फ्लैट (PM Modi handed over keys of flat to 575 people) की चाबी दी. इसके साथ ही उन्हें फ्लैट के कागजात समेत अन्य जरूरी दस्तावेज भी सौंपे गए. इस दौरान अपने सपनों के घर की चाबी पाकर, लोगों के चेहरे की खुशी देखते ही बनी.
फ्लैट पाने वाले लाभार्थियों ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह झुग्गी झोपड़ियों से बाहर निकलकर इन फ्लैटों में रहेंगे. आज उनका सपना साकार हुआ है और इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. इतना ही नहीं, लाभार्थियों ने यह भी बताया कि झुग्गियों में रहते-रहते किसी को 25, तो किसी को 40 साल से ज्यादा हो गए लेकिन किसी भी सरकार ने उनकी सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि कई सरकारें आईं और गईं लेकिन जो काम देश के वर्तमान प्रधानमंत्री ने किया है उसको हम कभी भूल नहीं सकते. उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन है.