दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में झुग्गी वालों को पीएम ने दिया सपनों का घर , लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ़ - in situ slum rehabilitation scheme delhi

दिल्ली में बुधवार को पीएम मोदी ने 575 ऐसे लोगों को फ्लैट की चाबी सौंपी (PM Modi handed over keys of flat to 575 people) जो अब तक झुग्गी-झोपड़ियों में रहा करते थे. इस दौरान सभी लाभार्थी काफी भावुक दिखे और उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद किया.

PM Modi handed over keys of flat to 575 people
PM Modi handed over keys of flat to 575 people

By

Published : Nov 3, 2022, 7:12 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 7:20 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के 575 लोगों को दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से फ्लैट का तोहफा दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के 575 लोगों को फ्लैट (PM Modi handed over keys of flat to 575 people) की चाबी दी. इसके साथ ही उन्हें फ्लैट के कागजात समेत अन्य जरूरी दस्तावेज भी सौंपे गए. इस दौरान अपने सपनों के घर की चाबी पाकर, लोगों के चेहरे की खुशी देखते ही बनी.

575 लोगों को पीएम मोदी ने सौंपी फ्लैट की चाबी

फ्लैट पाने वाले लाभार्थियों ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह झुग्गी झोपड़ियों से बाहर निकलकर इन फ्लैटों में रहेंगे. आज उनका सपना साकार हुआ है और इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. इतना ही नहीं, लाभार्थियों ने यह भी बताया कि झुग्गियों में रहते-रहते किसी को 25, तो किसी को 40 साल से ज्यादा हो गए लेकिन किसी भी सरकार ने उनकी सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि कई सरकारें आईं और गईं लेकिन जो काम देश के वर्तमान प्रधानमंत्री ने किया है उसको हम कभी भूल नहीं सकते. उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने की महिला मोहल्ला क्लीनिक की घोषणा, दिया महिलाओं को बड़ा तोहफा

गौरतलब है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दक्षिण दिल्ली के कालका जी इलाके में इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत कुल 3024 फ्लैटों का निर्माण किया है. इनमें 575 फ्लैट पूरी तरह से तैयार हैं, जिनकी चाबी बुधवार को पीएम मोदी ने अपने हाथों लोगों को दी. जानकारी के मुताबिक, इन 3,024 फ्लैट्स के निर्माण में लगभग 345 करोड़ रुपये की लागत आई है. लाभार्थियों ने बताया कि पहले हमें पीने के पानी, बिजली, साफ सफाई जैसी कई चीजों की किल्लत से जूझना पड़ता था लेकिन आज हमें हमारे सपनों के घर की चाबी मिल गई है इसलिए हम बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि, हम लोगों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की दिल्ली जैसे शहर में हमारा भी अपना एक फ्लैट होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 3, 2022, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details