दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: NDMC के मालियों को 15 औषधियों से तैयार हर्बल काढ़ा पिलाया गया

एनडीएमसी के बागवानी विभाग के निदेशक चेलाई ने दावा किया कि बागवानी विभाग द्वारा 15 औषधियों से तैयार हर्बल काढ़ा गुणकारी है और सिर्फ सात दिन पीने से कोरोना इंफेक्टेड मरीज भी ठीक हो सकता है.

By

Published : Jun 21, 2020, 7:50 PM IST

ndmc horticulture director distributed herbal kadha to the gardeners of nehru park
एनडीएमसी हर्बल काढ़ा

नई दिल्लीः एनडीएमसी हॉर्टिकल्चर विभाग के निदेशक चेल्लई ने नेहरू पार्क में मौजूद मालियों से मुलाकात की और उनके काम की सराहना की. इस दौरान कोरोना वायरस से बचने के लिए बंद पैकेट में हर्बल काढ़ा भी बांटे. वहीं एक आयुष डॉक्टर ने हर्बल काढ़ा बनाने के तरीके भी बताए.

हर्बल काढ़ा से कोरोना ठीक होने का दावा!

चेल्लई में बताया कि बागवानी विभाग ने एनडीएमसी के हर्बल गार्डन से प्राप्त 15 औषधियों की मदद से हर्बल काढ़ा तैयार किया है. यह कोरोना से निपटने के लिए काफी गुणकारी है. उन्होंने कहा कि कुछ कोविड मरीजों के ऊपर इसे आजमाया गया है. इसे 7 दिनों तक लगातार पीने से कोरोना का संक्रमण भी ठीक हो जाता है.

'मालियों को पिलाया काढ़ा'

चेल्लई ने बताया कि लोधी गार्डन के 200 मालियों को वो हर्बल काढ़ा पिला चुके हैं. आज नेहरू पार्क के माली को भी काढ़ा दे रहे हैं, ताकि उनकी इम्यून सिस्टम मजबूत रहे. उन्होंने बताया कि माली दिन भर फील्ड में काम करते हैं. इसलिए हमने तय किया कि फील्ड में काम करने वाले मालियों को हर्बल काढ़ा पिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details