दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

World Rabies Day पर 51 कुत्तों को लगाया टीका, पालकों को किया गया जागरूक - रेबीज दिवस पर NDMC

रेबीज दिवस पर NDMC के पशु चिकित्सा अस्पताल में एक मुफ्त टीकाकरण शिविर का आयोजन किया. जिसमें रेबीज की रोकथाम के लिये कुत्तों को टीका लगाया गया.

ndmc animal hospital vaccinated 51 dogs in World Rabies Day
World Rabies Day पर 51 कुत्ते को लगाया टीका

By

Published : Sep 28, 2021, 7:58 PM IST

नई दिल्ली:मनुष्यों और जानवरों पर रेबीज के प्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए NDMC ने World Rabies Day मनाया. इस दौरान उन्होंने मोतीबाग स्थित नगरपालिका परिषद के पशु चिकित्सा अस्पताल में एक मुफ्त टीकाकरण शिविर का आयोजन किया. जिसमें रेबीज की रोकथाम के लिये कुत्तों को टीका लगाया गया. इस दौरान नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सचिव डॉ. बी.एम मिश्रा के अलावा पशु चिकित्सा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार, MOH डॉ रमेश, CMO डॉ शकुंतला श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे.

इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने रेबीज के खिलाफ एक नि: शुल्क टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया. जिसमें 51 कुत्तों को टीका लगाया गया और रेबीज टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी किए गए. पालिका परिषद ने कुत्तों के लिए भोजन के पैकेट बांटें. पालिका परिषद के पशु चिकित्सा विभाग ने कुत्तों के लिए मुफ्त भोजन के पैकेट वितरित किए गए. शिविर में सभी पालतू कुत्तों मालिकों को रेबीज की रोकथाम एवं नियंत्रण पर सूचनात्मक सामग्री बांटी गई.
दिल्ली हिंसा सोची-समझी साजिश : हाईकोर्ट
विश्व रेबीज दिवस प्रत्येक वर्ष 28 सितंबर को लुईस पाश्चर की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है, जिन्होंने पहली प्रभावी रेबीज वैक्सीन विकसित की थी. विश्व रेबीज दिवस लोगों को रेबीज को रोकने और नियंत्रित करने के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details