नई दिल्ली:आखिरकार 'आपका विधायक, आपके द्वार' ने संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया को संगम विहार की जनता से मिलन करवा ही दिया. इसके पहले लोगों का यह आरोप था कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वह संगम विहार से लापता हो गये. पार्टी ने उत्तराखंड का प्रभारी बनाकर उन्हें वहां भेज दिया. जब चुनाव का समय हो तभी वह अपना चेहरा दिखाने आते हैं.
बता दें कि एमसीडी चुनाव नजदीक है. इसी के तहत दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने सभी विधायकों को लोगों के द्वार-द्वार जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की नई जिम्मेदारी दी है. इसी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश मोहनिया गली नंबर 6 के लोगों से मिले और लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही लोगों से काम के बदले वोट देने की अपील की.
'आपका विधायक, आपके द्वार' के तहत जनता से मिले विधायक. ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा देशभक्ति पाठ्यक्रम, सीएम केजरीवाल ने किया लॉन्च
विधायक दिनेश मोहनिया का दावा है कि उन्होंने संगम विहार क्षेत्र में बहुत काम किया है. सड़कें और नालियां बनवाई हैं, सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. लोगों के घर-घर तक पानी पहुंचाया है. इतना सारा काम लोगों की सुविधा के लिए उन्होंने किया है तो उनका हक बनता है की संगम विहार की जनता उनकी पार्टी को वोट दे. ताकि संगम विहार क्षेत्र का विकास निरंतर चलता रहे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखे जलाने और बेचने पर बैन, आदेश जारी
दिनेश मोहनिया ने इस मौके पर अपने विरोधी दल के निगम पार्षद पर भी निशाना साधा. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वह अपने निगम पार्षद से भी सवाल पूछें कि वह अपने हिस्से का काम क्यों नहीं कर पाये. क्यों उनकी गलियां अंधेरे में रहती हैं. बता दें कि भाजपा के पंकज जैन इस क्षेत्र से निगम पार्षद हैं. उन्होंने जैन को उनके द्वारा संगम विहार विधानसभा में उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले इलाके में किए गए काम का ब्यौरा देने के लिए आमंत्रित किया. दिनेश मोहनिया ने कहा कि लोकतंत्र में सभी पार्टियों को जनता के हित में काम करने का अधिकार है. जनता इसीलिए उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनती है. आम आदमी पार्टी के चाहे निगम पार्षद हो या विधायक उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन किया है. क्या कर्तव्यों के पालन में भाजपा के निगम पार्षद उतने ही ईमानदार हैं. अगर ईमानदार हैं तो वह लोगों के सामने आकर किए गए काम के बारे में सबको बताएं.