दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिपालपुर में घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - breaking the lock

महिपालपुर इलाके के एक घर में चोरी हुई है, चोरों ने घर से करीब 7 लाख के गोल्ड और लगभग डेढ़ लाख के कैश पर हाथ साफ किया है.

चोरी etv bharat

By

Published : Sep 17, 2019, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके से चोरी की एक घटना सामने आई है. बदमाशों ने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने 6-7 लाख के गोल्ड और लगभग डेढ़ लाख के कैश पर हाथ साफ किया है.

ताला तोड़ लाखों की चोरी


ये है पूरा मामला
रोज की तरह घर के मालिक पंकज शर्मा और उनकी पत्नी ऑफिस के लिए जा चुके थे. शाम को लगभग पांच बजे बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर घर पर आईं तो, उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. फिर उन्होंने पंकज शर्मा की पत्नी को फोन किया, घर की हालात देखकर वो दंग रह गईं. उन्होंने सबसे पहले अपने पति को फोन किया.

उन्होंने देखा कि घर के मेने गेट को तोड़ कर घर में चोरी की गई है. घर के लॉकर को तोड़ लगभग 6-7 लाख की ज्वेलरी और डेढ़ लाख रुपये के कैश पर चोरों ने हाथ साफ किया है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details