नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में रहनें वाला युवक मदन मोहन मालवीय अस्पताल में काम करते समय कोरोना संक्रमित पाया गया था. युवक को इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया था. करीब महीने भर बाद कोरोना से जंग जीत कर वो युवक अपने घर लौटा है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसका स्वागत किया है.
फतेहपुर बेरी में कोरोना से जंग जीत कर घर लौटा युवक, लोगों ने किया स्वागत - delhi patients recover from corona
दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में रहने वाला युवक कोरोना से जंग जीत कर जैसे ही घर वापस आया तो लोगों ने उस पर पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया. ये युवक मदन मोहन मालवीय अस्पताल में काम करते समय कोरोना संक्रमित पाया गया था.
कोरोना से जीती जंग
स्थानीय लोगों ने पुष्प बरसाकर किया स्वागत
फतेहपुर बेरी में रहने वाला युवक करीब महीने भर कोरोना से जंग लड़ जीत हासिल कर अपने घर वापस लौटा, तो स्थानीय लोगों ने उस पर पुष्प वर्षा की. साथ ही तालियां बजाकर गीत गाकर उसका स्वागत किया है. युवक ने भी सभी बड़ों का आशीर्वाद लिया.