नई दिल्ली: मैदान गढ़ी थाना पुलिस ने गुरुवार को कार से शराब तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. कार सवार युवक ने मैदान गढ़ी और भाटी माइंस इलाके में पुलिस टीम को जमकर थकाया. इस दौरान करीब 2 किलोमीटर तक टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी विकास तंवर के पास के से 1450 क्वार्टर देसी शराब बरामद की गई है.
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गुरुवार सुबह एसआई उमेश यादव, हेड कांस्टेबल पंकज की टीम को कार द्वारा शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली. पुलिस टीम ने भाटी माइंस के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान छतरपुर की तरफ से आ रही सफेद कार पर संदेह जताते हुए पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपी भागने लगा.