दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 13, 2020, 7:24 AM IST

ETV Bharat / state

दिल्ली: प्रशासन की बड़ी लापरवाही, मोहल्ला क्लीनिक में दिन में भी जल रही लाइटें

दिल्ली के लाडो सराय स्थित मोहल्ला क्लीनिक पर दिन में जल रही लाइटें सरकार की लापरवाही को दर्शा रही है. ये लाइटें ऐसे ही 24 घंटे सातों दिन लगातार जलती रहती हैं. इस तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.

lights are on in afternoon at mohalla clinic at lado sarai in delhi
मोहल्ला क्लीनिक में दिन में भी जल रही लाइटें

नई दिल्ली:एक तरफ दिल्ली में कई ऐसे इलाके हैं, जहां आज भी बिजली की कटौती होती है. वहींं दूसरी तरफ साउथ दिल्ली के लाडो सराय स्थित मोहल्ला क्लीनिक पर लगी लाइटें दिन में भी बेवजह जलती रहती है. ये सरकार की बड़ी लापरवाही को दर्शा रहा है.

मोहल्ला क्लीनिक में दिन में भी जल रही लाइटें

ईटीवी भारत की टीम जब साउथ दिल्ली के लाडो सराय स्थित मोहल्ला क्लीनिक पर पहुंची, तो वहां पर दोपहर के 2 बजे से ही स्ट्रीट लाइटें जल रही थी. इससे ये साफ पता चलता है कि मोहल्ला क्लीनिक पर लगी लाइट 24 घंटे सातों दिन लगातार जलती रहती हैं. इस लाइट को दिन में बुझाने का बीड़ा ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि ले रहे हैं और ना ही कोई अधिकारी ले रहा है. जबकि इसके लिए अलग से संबंधित विभाग की तरफ से किसी की नियुक्ति हुई होगी.

हालांकि इस मामले में जब टीम ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से बात करने की कोशिश की तो निगम पार्षद किशनवती ने इस पर कोई भी बयान नहीं दिया. यह काम आम आदमी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं के नाक के नीचे हो रहा है और अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details