नई दिल्ली:आज दिन शुक्रवार को संकष्टी गणेश चतुर्थी है. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके के भाटी माइंस में स्थित बाबा रामदेव (रामदेवरा) मंदिर में पहुंची. जहां पुजारी संजय मिश्रा ने इस त्योहार का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन गणेश भगवान का व्रत करने से घर मे सुख-शांति और बुद्धि की भी वृद्धि होती है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी कष्ट दूर होते हैं.
संकष्ठी गणेश चतुर्थी 2020: जानिए पर्व का क्या है खास महत्व
आज 7 अगस्त को संकष्टी गणेश चुतर्थी है. इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है. महिलाएं पुत्र की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. और इस दिन का क्या महत्व है, इस बारे में छतरपुर इलाके के भाटी माइंस में स्तिथ बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी संजय मिश्रा से बातचीत की.
संकष्ठी गणेश चतुर्थी के पर्व का महत्व पुजारी से जानिए
आज से ही दिन होंगे छोटे
पुजारी का कहना है कि यह पर्व प्राचीन काल से ही मनाया जा रहा है. इस दिन माताएं बच्चों की दीर्घायु और घर-परिवार में शांति के लिए गणेश भगवान का व्रत कर पूजा करती है. इस त्योहार का महत्व पूरे साल में सबसे बड़ा माना गया है. आज से ही दिन छोटे होना आरंभ हो जाएंगे.