नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के नामांकन के बाद प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में हैं और अपने अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा सीट से बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने तिगड़ी में पदयात्रा की और मतदाताओं से वोट मांगे.
बॉक्सर विजेंद्र सिंह की पदयात्रा में उमड़ा हुजूम! घर-घर जाकर मांगे वोट
दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा सीट से बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने तिगड़ी में पदयात्रा की और मतदाताओं से वोट मांगे. इस दौरान विजेंद्र सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
विजेंद्र सिंह ने की पदयात्रा
कांग्रेस उम्मीदवार विजेंद्र सिंह ने आज देवली विधानसभा के तिगड़ी में पदयात्रा किया और मतदाताओं से वोट मांगे. विजेंदर सिंह ने लोगों से मुलाकात की और अपने लिए आगामी 12 मई को वोट करने की अपील की. इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक मौजूद रहे. विजेंद्र सिंह के उम्मीदवार बनाए जाने से वहां मौजूद समर्थकों में काफी उत्साह था कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे.
मतदाताओं को अपनी ओर करने की कोशिश
इस पदयात्रा के दौरान उनके समर्थक मौजूद रहे. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को, BJP ने अपने वर्तमान सांसद रमेश बिधूड़ी को और कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह को टिकट दिया है. अब तीनों उम्मीदवार अपने-अपने चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं और मतदाताओं को अपनी तरफ करने की कोशिश कर रहे हैं.