नई दिल्ली:आउटर रिंग रोड पर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर 12 मार्च से 50 दिनों के लिए बंद रहेगा. यह जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को दी. इस पुल पर पीडब्ल्यूडी मरम्मत का काम शुरू करेगा. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार 12 मार्च से फ्लाईओवर की मरम्मत का काम होगा और हर दिन कैरिजवे की मरम्मत में 25 दिन लगेंगे. इस वजह से यह ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा, जबकि अन्य कैरिजवे चालू रहेंगे.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, कहा गया है रेलवे स्टेशन, हवाईअड्डे, अस्पतालों की तरफ जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है जो लोग इन जगहों पर जाना चाहते हैं वह एक जगह पर जाने के लिए पहले से ही अपने प्रस्थान की योजना बना लें. देरी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं जैसे धौला कुआं, एम्स, डिफेंस कॉलोनी आदि की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वह नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे से दाएं मुड़ें और अपने गंतव्य के लिए मूलचंद अस्पताल फ्लाईओवर की ओर लाला लाजपत राय मार्ग का रास्ता अपनाएं.
इसे भी पढ़ें:Ashram Flyover Extension : आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन खुलने पर भी जाम से लोगों नहीं मिली निजात