दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

12 मार्च से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर कुल 50 दिन के लिए रहेगा बंद - Chirag Delhi flyover closed for 50 days

दिल्ली का चिराग दिल्ली फ्लाईओवर 12 मार्च से 50 दिनों के लिए मेंटेनेंस की वजह से बंद रहेगा. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर देरी से बचने के लिए लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Mar 9, 2023, 8:13 PM IST

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर कुल 50 दिन के लिए रहेगा बंद

नई दिल्ली:आउटर रिंग रोड पर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर 12 मार्च से 50 दिनों के लिए बंद रहेगा. यह जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को दी. इस पुल पर पीडब्ल्यूडी मरम्मत का काम शुरू करेगा. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार 12 मार्च से फ्लाईओवर की मरम्मत का काम होगा और हर दिन कैरिजवे की मरम्मत में 25 दिन लगेंगे. इस वजह से यह ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा, जबकि अन्य कैरिजवे चालू रहेंगे.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, कहा गया है रेलवे स्टेशन, हवाईअड्डे, अस्पतालों की तरफ जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है जो लोग इन जगहों पर जाना चाहते हैं वह एक जगह पर जाने के लिए पहले से ही अपने प्रस्थान की योजना बना लें. देरी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं जैसे धौला कुआं, एम्स, डिफेंस कॉलोनी आदि की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वह नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे से दाएं मुड़ें और अपने गंतव्य के लिए मूलचंद अस्पताल फ्लाईओवर की ओर लाला लाजपत राय मार्ग का रास्ता अपनाएं.

इसे भी पढ़ें:Ashram Flyover Extension : आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन खुलने पर भी जाम से लोगों नहीं मिली निजात

बता दें, नेहरू प्लेस से धौला कुआं, एम्स, डिफेंस कॉलोनी जाने वालों के लिए लाला लाजपत राय मार्ग होते हुए मूलचंद फ्लाईओवर के रास्ते का इस्तेमाल लोग कर सकते हैं. आईआईटी से नेहरू प्लेस, ग्रेटर कैलाश, जाने के लिए पंचशील मार्ग से अगस्त क्रांति मार्ग रिंग रोड, मूलचंद फ्लाईओवर, लाला लाजपत राय मार्ग होते हुए यात्री इस मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य के चलते नेहरू प्लेस, कालकाजी, गोविंदपुरी, अमर कॉलोनी, ईस्ट ऑफ़ कैलाश, हौज खास, पंचशील, आईटी, मालवीय नगर, चितरंजन पार्क और साकेत जैसे इलाकों में जाने के लिए लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें:Fire in Audi: छतरपुर इलाके में चलती कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details