नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मरीजों की सहूलियत के लिए एक और सुविधा शुरू होने जा रही है. वर्धमान महावीर सफदरजंग अस्पताल में जल्द ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हो जाएगी. केंद्र सरकार के अस्पताल में जल्द से जल्द बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू करने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीएल शेरवाल और ओएसडी डॉ वंदना तलवार ने सफदरजंग अस्पताल में अपनी बहु प्रतीक्षित बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें: Safdarjung Hospital में एक बच्ची की हाथ की कटी अंगुली को पैर के अंगूठे से जोड़कर मिली नई जिंदगी
इस दौरान सदर अस्पताल के प्रमुख निदेशक डॉ. शेरवाल ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में बीएमटी यूनिट खुलने से गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. इससे पहले दिल्ली में ब्लड कैंसर और अन्य कैंसर के मरीजों के लिए सिर्फ एम्स में ही यह सुविधा थी. सफदरजंग अस्पताल केंद्र सरकार का पहला अस्पताल है जहां निजी अस्पतालों में आने वाले 10-15 लाख की लागत के मुकाबले मरीज को कम लागत पर बीएमटी की सुविधा उपलब्ध होगी.