नई दिल्ली:बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने कार में शराब तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 12 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई. डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम अरविंद कुमार है, जो वेस्ट सागरपुर का रहने वाला है.
झड़ौदा बॉर्डर से हुई गिरफ्तारी
एसएचओ बलजीत सिंह की देखरेख में एएसआई राकेश और कॉन्स्टेबल अनिल झड़ौदा बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बहादुरगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर कार को रिवर्स कर भागने लगा. इस पर अलर्ट पुलिस स्टाफ ने कार का पीछा कर ड्राइवर को धर दबोचा.