दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाबा हरिदास नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, 12 कार्टून शराब बरामद - दिल्ली शराब तस्कर गिरफ्तार

अनलॉक लागू होते ही शराब तस्करी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. रविवार को दिल्ली की बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने 12 कार्टून अवैध शराब बरामद की.

baba haridas nagar police arrested illegal liquor smuggler in delhi
पुलिस ने गिरफ्तार किया शराब तस्कर

By

Published : Jul 12, 2020, 4:37 PM IST

नई दिल्ली:बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने कार में शराब तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 12 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई. डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम अरविंद कुमार है, जो वेस्ट सागरपुर का रहने वाला है.

पुलिस ने गिरफ्तार किया शराब तस्कर

झड़ौदा बॉर्डर से हुई गिरफ्तारी

एसएचओ बलजीत सिंह की देखरेख में एएसआई राकेश और कॉन्स्टेबल अनिल झड़ौदा बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बहादुरगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर कार को रिवर्स कर भागने लगा. इस पर अलर्ट पुलिस स्टाफ ने कार का पीछा कर ड्राइवर को धर दबोचा.

डिलीवर करने जा रहा था शराब

शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली गई तो कार से हरियाणा में बेचे जाने वाली 12 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उसने चंद्रगुप्त नाम के एक व्यक्ति से शराब तस्करी के लिए गाड़ी खरीदी है और यह शराब वह सागरपुर इलाके में डिलीवर करने जा रहा था.

एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज

इसके बाद बाबा हरिदास नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया और अब पुलिस इसके पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details