दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में सड़क पर आप कार्यकर्ता, कहा- केंद्र सरकार कर रही मनमानी

आज आम आदमी पार्टी किराएदार विंग और रेहड़ी पटरी विंग के सदस्यों ने बारापूला फ्लाईओवर पर किसानों के पक्ष में प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि देश में प्रधानमंत्री मोदी की मनमानी नहीं चलेगी और जब तक देश के किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता, तब तक वे लोग अपना विरोध दर्ज करवाते रहेंगे.

By

Published : Dec 3, 2020, 5:32 PM IST

AAP workers on the road in support of farmers
किसानों के समर्थन में सड़क पर आप कार्यकर्ता

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान बीते आठ दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि तीनों कानूनों को वापस लिया जाए. इसको लेकर वे दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं. उन्हें दिल्ली आने की इजाजत नहीं दी गई है. राजधानी आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. आज समाधान के लिए किसानों के नेता और सरकार के मंत्रियों के बीच बातचीत हो रही है.

किसानों के समर्थन में सड़क पर आप कार्यकर्ता

किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी

आज आम आदमी पार्टी किराएदार विंग और रेहड़ी पटरी विंग के सदस्यों ने बारापूला फ्लाईओवर पर किसानों के पक्ष में प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि देश में प्रधानमंत्री मोदी की मनमानी नहीं चलेगी और जब तक देश के किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता तब तक वे लोग अपना विरोध दर्ज करवाते रहेंगे. हम इसी तरीके से प्रोटेस्ट करते रहेंगे. देश में पहली बार किसान सरकार के खिलाफ सड़क पर आए हैं और अपना हक मांग रहे हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार देने के लिए तैयार नहीं है.

पोस्टर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के समर्थक बारापूला पर पोस्टर लेकर किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली पुलिस के कुछ जवान वहां पर पहुंचकर आप समर्थकों से बैनर पोस्टर लेकर अपने पास रख लिया और प्रदर्शनकारियों को घर भिजवा दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों में काफी नाराजगी देखी गई. उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस उन्हें प्रदर्शन नहीं करने दे रही है. जबकि उनका ये संवैधानिक अधिकार है और वह किसानों के हक की आवाज उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details